Names: Banslochan, Bambusa Vulgaris, Bamboo Camphor, Bamboo Manna, Bambusa Arundinacea, Eye Of Bamboo, Tugakshiri, Tuga, Tabasheer, Tabashir, Vanshalochan, Vanslochan, Vanshlochan, वंश्लोचन
Form: Dried Raw Herb
Vanshlochan (वंश्लोचन)
- यह Bamboo Female Tree में से निकलना जाता है। इसमें silica 70-90% होता है। यह ज़्यादातर फेफड़ों (Lungs) की बीमारियों में प्रयोग किया जाता है।
- वंश्लोचन में निम्नलिखित Properties पायी जाती है– एडैप्टोजेनिक (Adaptogenic), एंटासिड (Antacid), एंटी–गठिया (Anti-arthritic), एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial), एंटी–कैंसर (Anti-cancer), एंटी–गौट (Anti-gout), एंटी–हाइपरटेंसिव (Anti-hypertensive), एंटी–म्यूटेजेनिक (Anti-mutagenic), एंटी–अस्पष्ट (Anti-unclear), एंटी–ऑक्सीडेंट (Anti-oxidant), एंटीप्रेट्रिक (Antipyretic), एफ़्रोडायसियाक (Aphrodisiac), एस्ट्रिंगेंट (Astringent), ब्रोंकोडाइलेटर (Bronchodilator), डेमुलेंट (Demulcent), एक्सपेक्टरेंट (Expectorant), हल्के डायरेक्टिक (Mild Diuretic), हल्के ज्वरनाशक (Mild Antipyretic).
- वंश्लोचन अस्थमा, कफ, बुखार, बालों का झड़ना, गैस की समस्या (gastritis), मुँह में अलसर (mouth ulcer) एवं जो बच्चे मिट्टी या चाक खाते है इनके इलाज में प्रयोग होता है।
- यह शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति (immunity) को बढ़ाता है। यह साँस की समस्या में बहुत लाभ देता है। वंश्लोचन खाने से तंत्रिकाओं (nerves) और मांसपेशिया (muscles) मजबूत होती है।
- वंश्लोचन शरीर की कमज़ोरी को दूर करता है।
- वंश्लोचन खाने से हड्डियो का फ़्रैक्चर हल्दी ठीक होता है।
- वंश्लोचन का प्रयोग अत्यधिक मात्रा में नहि करना चाहिए।
- कमज़ोरी या हड्डियों में दर्द होने पर एक चम्मच वंश्लोचन पाउडर आधा कप दूध के साथ सुबह–शाम लेने से लाभ होता है।
- महावरी के दोरान असहनीय दर्द व एनीमिया में भी वंश्लोचन का इस्तेमाल लाभकारी है।
- पथरी होने पर इसका प्रयोग न करे। कफ की शिकायत होने पर वंश्लोचन को शहद में मिलाकर लेने से आराम मिलता है।
Aman –
good quality
Rahul Sharma –
NICE