Mehndi Powder (मेहंदी पाउडर)
मेहंदी का प्रयोग केवल हाथ में लगाने के लिए हाई नही करा जाता बल्कि इसके अनेक उपयोग है। मेहंदी डैंड्रफ (dandruff), एक्जिमा (eczema), स्कैबीज (scabies), फंगल संक्रमण (fungal infection), घाव (wounds) के इलाज में भी करा जाता है। बालों को कलर करने में भी मेहंदी का प्रयोग करा जाता है।
उपयोग–
- बालों की ग्रोथ (growth) के लिए २५ग्राम पाउडर को 100g सरसों के तेल में उबाले व ठंडा होने पर डाल ले। इस तेल की स्केल्प (scalp) पर मालिश करे। इससे बालो की ग्रोथ अच्छी होती है।
- बालों को नैचूरल कलर करने के लिए मेहंदी पुआदर को पानी में घोल कर पेस्ट बनाए। इस पेस्ट को बालों में लगाए। 2-3 घंटे के लिए छोड़ दे।ल गुनगुने पानी से बालों को धो ले। बाल रूखे हो जाएँगे। अब बालों में थोड़ा तेल लगा ले। अगले दिन बालों को शेमपू से धो ले। बाल नैचूरल कलर हो जाएँगे।
- त्वचा की समस्या (Skin Problem) होने पर जैसे जलन, सूजन या इन्फ़ेक्शन (infection) में मेहंदी का लेप करने से आराम मिलता है।
- पैरों में जलन होने पर मेहंदी का लेप पेरों के तलवे में लगाने से बहुत आराम मिलता है।
- बुखार में दर्द होने पर 10g मेहंदी को 200ml पानी में उबाले। छान कर ठंडा होने पर पी ले।
- बालों की कंडिशनिंग के लिए चाय पत्ती को पानी में उबाल कर छान कर ठंडा कर ले। मेहंदी पाउडर को इस पानी में घोल ले और 3 चम्मच नींबो का रस डाले। 30 मिनट बाद 2 चम्मच दही मिला ले। अब इस पेस्ट को बालों में लगाए। 1 घंटे बाद शेमपू से बाल धो ले।
- बालों में डैंड्रफ होने पर मेथी पाउडर को पानी में रात भर के मिलए भीगाए। इसमें मेहंदी पाउडर और सरसों का तेल मिलाए। अब इस पेस्ट को स्केल्प (scalp) पर लगाए। 30 मिनट बाद बालों को धो ले एवं शेमपू कर ले। कंडीशनर (Conditioner) भी कर ले।
- स्केल्प (Scalp) में खुजली (itching) होने पर 1 कप मेहंदी पाउडर, 0.5 कप तुलसी पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाए। इस पेस्ट को बालों में लगाए। 1 घंटे बाद बालों को धो ले।
- बालों को कलर करने के लिए मेहंदी पाउडर में बलेक टी का पानी (black tea water) मिलाकर पेस्ट तैयार करे। 6-7 घंटे के लिए छोड़ दे। इस पेस्ट को बालों में लगाए। आधे घंटे बास बालों को धो ले बिना शेमपू के। अब थोड़ा सा इंडिगो पाउडर ले। इसे गुनगुने पानी में धो ले। अब इस पेस्ट को बालों में लगाए। 30 मिनट के बाद बालों को धो ले। 1-2 दिन बाद शेमपू कर ले।
- बालों को थिच और चमकदार (lustrous) बनाने के लिए मेहंदी पाउडर को black tea में रात भर के लिए भिगोकर छोड़ दे। इसमें थोड़ा सा नींबो रस भी डाल दे। इसमें अंडा या दही भी मिला सकते है। इस पेस्ट को बालों में लगाए। 20 मिनट के बाद धो ले। इससे बाल चमकदार बन जायेंगे।
- बालों को मुलायम (soft) और प्रबंधनीय (manegeable) बनाने के लिए मेहंदी पाउडर का पेस्ट बनाकर रात भर के लिए छोड़ दे। अब इस पेस्ट में केले को मसलकर इसमें मिला ले। अब इस पेस्ट को बालों में लगा ले। 5 मिनट बाद ठंडे पानी से धो ले। इस पेक को लगाने से बाल प्रबंधनीय (manegeable) हो जायेंगे।
- तेलिय स्केलप (scalp) के लिए मेहंदी पाउडर में मुल्तानी मिट्टी पाउडर मिलाए एवं घोल बनाकर तैयार कर ले। इस घोल को बालों में लगाए और wrap कर ले। रात भर के लिए लगा कर छोड़ दे। सुबह बाल धो ले। शेमपू कर ले। स्केलप का तेल निकल जाएगा।
- ड्राई बालों (dry hair) के लिए मेहंदी पाउडर में थोड़ा सा ऑलिव ओईल (olive oil) मिलाकर पेस्ट तैयार करे। इस पेस्ट को स्केल्प (scalp) पर लगाए। 1 घंटे के पश्चात बालों को धो ले। शेमपू (shampoo) करके कंडिशनर (conditioner) कर ले।
Names: Alcanna, Egyptian Privet, Henne, Hennae Folium, Hina, Henna, Hena, Henné, Jamaica Mignonette, Lawsonia Inermis, Leaf, Lawsonia Alba, Mendee, Mehandi, Mehndi, Mehendi, Mignonette Tree, Plante Du Paradis, Reseda, Smooth Lawsonia
Other Names: Henna Patti, Henna Leaves, Henna Patti Powder, Henna Leaves Powder, Mehendi Patti Powder, Mehendi Leaves Powder, Mehandi Powder, Mehandi Leaves, Mehendi Leaf, Mehendi Patta, Natural Mehndi Powder – Henna Powder 100% Original
Form: Raw Herb, Leaves, Leaves Powder
Rahul –
Very nice powder.its good for hair and natural.Natural things are always good for us.
suket –
Good natural henna… No chemical.. you can understand the product quality by it’s natural henna smell.
Gayatri –
This has worked great for giving my hair volume and smoothness . It is extremely enriching and can be used for various purposes. Loved the product
Shivam –
Worth, pure natural
Mini –
Its a good genuine product, i applied it on my father’s hair and it makes them blackish brown.
Anand –
Although it seems to be a natural product, it has smell of “henna” …suggesting its neem and henna mixture. Thus can only be used for hair and not face!
Shreya –
The fragnance of the powder is too good and the quantity of product is good to I recommend you must try this 😍👍
Sudha –
excellent product