Other Names: Bal Harad, Black Himej, Black Harar, Black Myrobalan, Harad, Harad Small Black, Harar, Himaj, Harad Choti, Harad Kali, Kali Harar, Kali Harad, Myrobalan, Powder, Small Harar, Small Harad, Terminalia Chebula, Bal Harad Powder, Black Myrobalan Powder, Black Himej Powder, Black Harar Powder, Harad Powder, Harad Small Black Powder, Harar Powder, Himaj Powder, Harad Choti Powder, Harad Kali Powder, Kali Harar Powder, Kali Harad Powder, Myrobalan Powder, Small Harar Powder, Small Harad Powder, Terminalia Chebula Powder
Form: Dried Raw Herb, Powder
काली हरड़ (Kali Harad)
उपयोग–
- काली हरड़ को घिसकर छालो पर दिन में 3 बार लगाने से ठीक हो जाते है। हरड़ का चूरन किशमिश के साथ लेने से एसिडिटी ठीक हो जाती है।
- काली हरड़ का चूरन काले नमक के साथ खाने से कफ ठीक होता है।
- काली हरड़ के चूरन को शहद में मिलाकर लेने से उलटी आनी बंद हो जाती है।
- काली हरड़ को पीसकर घाव पर लगाने से घाव ठीक हो जाता है।
- भोजन के बाद पेट भारी होने पर काली हरड़ का चूर्ण लेने से राहत मिलती है।
- काली हरड़ का सेवन प्रतिदिन करने से शरीर में थकावट नहि होती व स्फूर्ति बनी रहती है।
- मुँह में सूजन होने पर काली हरड़ के गरारे करने से आराम मिलता है।
- काली हरड़ का चूरन दुखते दाँत पर लगाने से आराम मिलता है।
- काली हरड़ का चूरन नारियल के तेल में उबालकर बालों में लगाने से बाल आकर्षक उगते है।
- काली हरड़ का नियमित सेवन करने से वज़न भी घटता है।
- काली हरड़ गेस व एसिडिटी में भी लाभकारी होती है।
- काली हरड़ का चूरन रात को गरम पानी से सप्ताह में दो–तीन बार लेने से व्यक्ति रोग मुक्त रहता है।